नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बारात में जा रही गाड़ी के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सिरमौर जिले के पच्छाद विस क्षेत्र के किला कलांच गांव के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ है।
बता दें कि सोलन जिले के धेना भूमती गांव से बारात आ रही थी। नैना टिक्कर-ढंगयार सड़क पर किला कलांच गांव के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। जहां हादसा हुआ वहां तीखा मोड़ था। हादसे की जानकारी मिलते ही अन्य बाराती मौके पर पहुंचे।
साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल थे। घायलों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। हादसे में वीरेंद्र दत्त (54) निवासी सोथी और लीला दत्त (55) निवासी धार ब्रामना की मौके पर मौत हो गई।
गाड़ी चालक केशव दत्त (41), जयदेव (40) और कमलचंद (42) निवासी धार, ब्राह्मना घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पच्छाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।