राजगढ़। उपमंडल राजगढ़ के तहत धामला धनच मानवा सड़क निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है।
दरअसल दो दिन पहले धामला मानवा सड़क की खस्ता हालत और सड़क निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत लेकर एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से नाहन में मिला था।
प्रतिनिधिमंडल ने विक्रमादित्य सिंह के समक्ष सड़क मार्ग पर जो घटिया किस्म का काम हुआ है उसको लेकर अपनी बात रखी थी। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंत्री ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के बाद जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। इसमें इंजीनियर उमेश शर्मा चेयरमैन होंगे, इंजीनियर ललित कुमार मेंबर होंगे और इंजीनियर सुरेश गुप्ता मेंबर सेक्रेटरी होंगे। ये कमेटी एक हफ्ते के अंदर रोज की क्वालिटी जांच कर रिपोर्ट देगी।
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा, "दो दिन पहले सिरमौर के दौरे पर स्थानीय लोगों ने इस सड़क पर कार्य की गुणवत्ता पर हमसे सवाल किया था, शिमला आते ही हमने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। HPPWD की सड़कों में किसी भी प्रकार की कोताही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
वहीं, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष भगनाल ने बताया कि दो दिन पहले धामला मानवा सड़क की खस्ता हालत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से नाहन में मिला था और इस सड़क मार्ग पर जो घटिया किस्म का काम हुआ है उसको लेकर उनके समक्ष अपनी बात रखी थी।
हम मंत्री जी का दिल की गहराई से धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने तुरंत प्रभाव से एक कमेटी का गठन किया जो इस सड़क की गुणवत्ता की जांच करेंगे और हम ऐसे ठेकेदारों से भी अनुरोध करेंगे या तो आप काम ना लें अगर ले तो उसे अच्छे से करना सीखें।