राजगढ़। उपमंडल राजगढ़ के तहत नेरीपुल सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। रविवार को यहां फिर एक हादसा हुआ है।
नेरीपुल के समीप बगैरना में HRTC बस पर अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। हादसा बघेड़ा नाले में हुआ है। बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरा और बस के अंदर घुस गया।
हादसे में बस का स्टीयरिंग टूट गया है और तीन लोगों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियां अपना सामान बस में छोड़ कर बस से दूर भाग कर सुरक्षित स्थान पर चले गईं। लोग हादसे से काफी सहमे हुए हैं।