राजगढ़। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के राजगढ़ के पझौता रासुमांदर का एक प्रतिनिधिमंडल पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप से नाहन में मिला।
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य सनौरा से नेरीपुल सड़क मार्ग की लगातार बिगड़ती और लचर दशा रहा। यह प्रतिनिधिमंडल देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल और निहाल रपटा की अध्यक्षता में मिला।
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल और निहाल रपटा पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जो हालात इन दिनों इस सड़क मार्ग के हुए हैं, वह बहुत ही दयनीय हैं। इस सड़क मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और कई युवा साथी काल का ग्रास बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह मुलाकात सफल रही और प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्ण विश्वास दिया कि वह इस सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने भी इस पर सहमति जताई।
इस उपलक्ष्य पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने धामला से मानवा और नेरीपुल से पुलवाहल सड़क मार्ग की दशा सुधारने के लिए भी अपने विभाग को आदेश दिए और कहा कि इस सड़क मार्ग पर जहां कहीं भी खराब स्थिति है उसे सुधारा जाए। इस मौके पर सिद्धार्थ राणा, रूपेंद्र चौहान, वीरेंद्र जालटा, मनीष भगनाल, निशु पुंडीर, महेंद्र हाबी, रिंकू ठाकुर, बंटी भगनाल, दिलीप जस्टा, रोहित मेहता और रमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।