रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज घुमारवीं में पुरुषों की 35 साल से ऊपर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता चंदेल क्लब घुमारवीं के सौजन्य से करवाई गई।
क्लब के अध्यक्ष स्वरूप चंदेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिला की 22 टीमों ने भाग लिया। यह एकदिवसीय प्रतियोगिता थी।
इसका शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजलि आईटीआई हरीश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं आज के दौर में स्वास्थ्य का एकमात्र साधन हैं और हर वर्ग के लिए जरूरी हैं।