हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग में बाइंडिंग मशीन परिचर (चतुर्थ श्रेणी) के 3 पद भरे जाएंगे। ये पद दैनिक वेतन के आधार पर भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
हमीरपुर जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सामान्य वर्ग, सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग से एक-एक पद भरा जाएगा। आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो।
इच्छुक उम्मीदवारों को उपरोक्त पदों के लिए आवेदन से पहले सावधानी से निर्देशों को पढ़ना होगा, जो मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की वेबसाइट hppns.hp.gov.in में Download Form Tab पर उपलब्ध हैं, जहां से उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र में प्रदान की गई जगह में एक प्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो एवं आवश्यक योग्यता और अनुभव (यदि हो) आदि से संबंधित सूचना सहित आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2025 को सांय 5 बजे तक या इससे पहले नियंत्रक, मुद्रक और लेखन सामग्री विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला-5 के कार्यालय में जमा करने होंगे या पहुंच जाने चाहिए।
जनजातीय/दुर्गम/कठिन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2025 होगी।इन पदों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की 17 अप्रैल, 2017 की अधिसूचना के आधार पर क्लास फोर के लिए चयन तय अंकों की प्रतिशतता के आधार पर किया जाएगा, जोकि 85 अंकों से तय किए जाएंगे। अगर किसी के मैट्रिक में 50 फीसदी अंक हैं तो उम्मीदवार को 42.5 अंक दिए जाएंगे। इसके बाद विभिन्न पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन अनुसार अंक दिए जाएंगे। इसमें यदि उम्मीदवार अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र या पंचायत से संबंधित हो तो 1 अंक मिलेगा। भूमिहीन कुटुंब/एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले कुटुम्ब को 2 अंक, गैर नियोजन प्रमाण पत्र कि कुटुम्ब का कोई भी सदस्य सरकारी/अर्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है के 2.5 नंबर, 40 फीसदी के अधिक विकृति/निशक्तता/दुर्बलता वाले दिव्यांगजन को 1 अंक मिलेगा।
एनएसएस (कम से कम एक वर्ष)/ एनसीसी में प्रमाण पत्र धारक/भारत स्काउट और गाइड/ राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में पदक विजेता को 1, सरकार द्वारा समय-समय पर यथाविहित 40 हजार से कम वार्षिक आय (समस्त स्त्रोतों से) वाला बीपीएल कुटुम्ब के लिए 2.5, विधवा/तलाकशुदा/अकिंचन/एकल/ महिला के लिए 1.5, इकलौती पुत्री/अनाथ के लिए 1 और सरकारी/अर्ध सरकारी संगठन में आवेदित पद से संबंधित अधिकतम पांच वर्ष तक अनुभव (प्रत्येक पूर्ण किए गए वर्ष के लिए 0.5 अंक) के लिए 2.5 अंक निर्धारित किए गए हैं।