मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में 10वीं, 12वीं, बीए पास, किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप के साक्षात्कार होंगे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी में 19 फरवरी, 2025 को युवा शक्ति फाउंडेशन तीन कंपनियों के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए कैंपस इंटरव्यू करवाने के लिए आ रही है।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि 19 फरवरी , 2025 को इंटरव्यू होगा।इस इंटरव्यू में 10वीं, 12वीं, बीए पास, किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
पहली सेग मेटल कंपनी गोविंदगढ़ वल्लभ पंत मार्ग इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद नोएडा उत्तर प्रदेश है, जिसमें किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास युवक और युवतियां दोनों भाग ले सकते हैं। कंपनी को 50 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 12000 रुपए प्रतिमाह देगी। साथ में कैंटीन की सुविधा मात्र 15 रुपए प्रति खाना भी दी जाएगी।
दूसरी कंपनी फरीदाबाद प्रीमियर प्लाज्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड है। कंपनी मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा में वर्ष 2022, 2023 और 2024 में पास आउट केवल युवक अभ्यर्थियों के लिए होगी। कंपनी को 30 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपए प्रतिमाह और ट्रेनिंग पूरा होने पर कंपनी इन्हें ऑन रोल करेगी।
तीसरी गुड़गांव की कंपनी आर्टिमिस हॉस्पिटल है, जिन्हें 30 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इसके लिए 10वीं पास, 12वीं पास और बीए पास युवक व युवती दोनों अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 12024 रुपए प्रतिमाह देगी।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10वीं, आईटीआई मार्कशीट की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, आधार सीडेड अकाउंट की 2 -2 कॉपी एवं 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 7410178582 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।