धर्मशाला। आईपीएल 2025 सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च, 2025 से होगी।
पहला मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को होगा।
धर्मशाला एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में इस बार भी तीन मैच होंगे। पहला मुकाबला 4 मई, 2025 रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच खेला जाएगा।
दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच 8 मई वीरवार को होगा। अंतिम मुकाबला 11 मई रविवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। चार और आठ मई वाले मुकाबले शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। 11 मई को साढ़े तीन बजे मैच का आगाज होगा।
इस सीजन में इन 10 टीमों के बीच फाइनल सहित कुल 74 मुकाबले होंगे। शेड्यूल 65 दिन का है। मुकाबले भारत के ही 13 मैदानों पर होंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे और शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे।
पहला क्वालीफायर 20 मई को हैदराबाद, दूसरा 23 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। एलिमिनेटर 21 मई को हैदराबाद में होगा। फाइनल 25 मई, 2025 को कोलकाता में होगा।