ऋषि महाजन/नूरपुर। गठन के अढ़ाई साल में ही पुलिस जिला नूरपुर ने लंबी छलांग लगाई है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (CCTNS) रैंकिंग में पुलिस जिला नूरपुर 14वें से पहले स्थान पर पहुंच गया है।
इससे पहले इसी साल 25 जनवरी को पुलिस जिला नूरपुर को बेहतर कार्यप्रणाली व कानून-व्यवस्था के लिए प्रदेश भर में वर्ष 2023 के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर का गठन 22 अगस्त, 2022 को हुआ था। गठन के बाद पंजाब बॉर्डर एरिया होने के नाते पुलिस जिला नूरपुर के समक्ष नशे और कानून व्यवस्था से निपटना बड़ी चुनौती थी। पर पुलिस जिला नूरपुर की पुलिस टीम ने एसपी अशोक रत्न के नेतृत्व में काम शुरू किया। अच्छे कार्य के परिणामस्वरूप पुलिस जिला नूरपुर ने एक साल में ही दो उपलब्धियां हासिल कर ली हैं।
चौथे क्वार्टर में लंबी छलांग
पुलिस जिला नूरपुर ने सीसीएनसीएस रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए अव्वल स्थान हासिल किया है। 1 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक चौथे क्वार्टर में लंबी छलांग लगाते हुए पुलिस जिला नूरपुर ने पहला स्थान हासिल किया।
बिलासपुर को दूसरा तो लाहौल स्पीति को तीसरा स्थान मिला है। किन्नौर चौथे, शिमला पांचवें, बद्दी छठे, सिरमौर सातवें, कुल्लू आठवें, मंडी नौवें, चंबा दसवें, सोलन 11वें, हमीरपुर 12वें और ऊना 13वें स्थान पर है। वहीं, कांगड़ा जिला सबसे आखिरी नंबर पर 14वें स्थान पर है।
राज्य भर में मिला प्रथम पुरस्कार
बेहतर कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस जिला नूरपुर को हिमाचल में 2023 के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। बैजनाथ में आयोजित हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न को पुरस्कार प्रदान किया। वर्ष 2023 में पुलिस जिला नूरपुर में एनडीपीएस के कुल 133 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 8.671 किलो चरस, 346.34 ग्राम अफीम, 36 किलो 734 ग्राम चूरा पोस्त के अलावा चार किलो 222.46 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
नशे की खेप के अलावा 1 करोड़ 27 लाख 98 हजार 700 रुपए की नकदी भी बरामद की। पीआईटी एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत नशा तस्करों की दो मामलों में करीब 2.92 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा अवैध शराब मामले में भी कार्रवाई की है।
नूरपुर निवासियों राजिंद्र, भारत भूषण और रिंपू ने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर की पुलिस टीम अच्छा कार्य कर रही है। जसूर पत्रकार संघ के प्रधान अश्वनी शर्मा और उपप्रधान ऋषि महाजन ने पुलिस जिला नूरपुर की पुलिस टीम को बधाई दी है। कहा कि प्रेस क्लब जसूर पुलिस का पूरा सहयोग करेगी।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने कहा कि एसपी अशोक रतन के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम अच्छा काम कर रही है। आगे भी ऐसे ही कार्य जारी रहेगा।