शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में देहरा में एसपी (SP) और पीडब्ल्यूडी एसई (SE) ऑफिस खोलने का फैसला लिया है। इसको लेकर नोटिफिकेशन उपचुनाव के बाद जारी होगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कैबिनेट के इस फैसले को लेकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
वीडियो जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव चल रहे हैं। इन उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है।
हैरानी की बात है कि हिमाचल कैबिनेट बैठक में देहरा में एसपी और पीडब्ल्यूडी एसई ऑफिस खोलने का फैसला लिया गया है। कहा गया कि नोटिफिकेशन आदि बाद में जारी करेंगे, अभी कैबिनेट ने फैसला ले लिया है।
हिमाचल के आज तक के इतिहास में इस प्रकार की बात पहले कभी नहीं हुई है। आचार संहिता लागू है और नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू है। ऐसे में उस विधानसभा क्षेत्र में संस्थान खोलने की घोषणा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इससे साफ लगता है, कांग्रेस बौखलाहट में है। चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि इस मामले में सारी जानकारी हासिल की जाए और जो भी सरकार के खिलाफ कार्रवाई बनती है की जाए। क्योंकि यह खुले तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
कांग्रेस ने विकास का इतना ख्याल था तो पिछले 16 माह से कांग्रेस की सरकार है। सरकार बनने के बाद पीडब्ल्यूडी का सर्कल भी और एसपी ऑफिस भी खोला जा सकता है। जिस तरह सरकार चुनाव जीतने के घटिया हथकंडे अपना रही है, उसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।