बिलासपुर। हिमाचल और पंजाब की सीमा पर स्थित गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरामोड़ा टोल प्लाजा में पर्चियां लेने खड़ी पांच से छह गाड़ियों को पीछे से आए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हुए हैं।
मृतक बिलासपुर के सुन्हाणी का निवासी था। व्यक्ति हिमाचल पुलिस का जवान था और बिलासपुर की बस्सी बटालियन में तैनात था। व्यक्ति का शरीर दो हिस्सों में कट गया था। ये नजारा देख हर किसी के होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात गरामोड़ा टोल प्लाजा के पास हमेशा की तरह पर्चियां लेने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। तभी हिमाचल की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार में आया। टमाटर से लदा ये हरियाणा नंबर का ये ट्रक पंजाब की तरफ जा रहा था।
गरामौड़ा की उतराई में चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वहां खड़ी 5-6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। गाड़ियों में बैठे लोग बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगे। इनमें से एक गाड़ी में सवार हिमाचल पुलिस के जवान के शरीर के दो टुकड़े हो गए। वहीं अन्य गाड़ियों में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कुछ गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए।
हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। किरतपुर साहिब प्रशासन और बिलासपुर जिले से संबंधित प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत व बचाव के कार्य शुरू किया। घायलों को गाड़ियों से बाहर निकालकर बिलासपुर एम्स में भर्ती करवाया गया।
घटना वाला क्षेत्र पंजाब के पड़ता है जिस कारण पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।