शिमला। पूर्ववर्ती हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में अनियमितताएं पाए जाने के बाद कई पोस्ट कोड के रिजल्ट पेंडिंग पड़े हैं। साथ ही कुछ की भर्ती प्रक्रिया लंबित है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को करीब 22 पोस्ट को रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 और 903 सहित चार पोस्ट कोड का मामला अभी कैबिनेट के समक्ष नहीं आया है।
बता दें कि हिमाचल कैबिनेट की बैठक शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लंबित रिजल्ट को लेकर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया कि जिन पोस्ट कोड में किसी प्रकार की एफआईआर नहीं है, उनके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं।
इसके चलते पोस्ट कोड 969, 999, 928, 982, 986, 992, 994, 997, 1000, 961, 966, 967, 968, 978, 987, 991, 992, 995, 996, 1001, 1004 और 1006 के रिजल्ट निकाले का निर्देश हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग दिए हैं।
जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 और 903 व अन्य दो पोस्ट कोड का मामला कैबिनेट के समक्ष नहीं पहुंचा है। हालांकि, जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 और 903 का रिजल्ट निकालने का फैसला कैबिनेट सब कमेटी ने ले लिया है।
मामला कैबिनेट की बैठक में जाना था, लेकिन इस बार मामला कैबिनेट के समक्ष नहीं जा पाया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि करीब 20 पोस्ट कोड के रिजल्ट निकालने के निर्देश हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को दिए हैं।
पोस्ट कोड 939 सहित चार पोस्ट का मामला कैबिनेट के समक्ष नहीं आया है। जैसे ही मामला आएगा इन्हें भी क्लियर कर दिया जाएगा।