शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि हुई। वहीं, ऊना, सिरमौर और मंडी जिले में भीषण लू देखी गई है।
बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू जिला में लू का प्रकोप रहा है। नाहन में रात गर्मी रही है तो जोत में ओलावृष्टि हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार मंडी, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, गोहर, भुंतर, सैंज, टिंडर, बंजार, मनाली, सुंदरनगर, पंडोह, सरकाघाट, कटौला, भरमौर आदि में बारिश रिकॉर्ड की है।
हिमाचल में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 18 जून की अपडेट के अनुसार 19 जून को एक दो स्थानों लू चल सकती है और कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान की संभावना है।
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर में कुछ स्थानों पर लू तो कुछ स्थानों पर तूफान के साथ बिजली चमकने की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी शिमला में बिजली चमकने के साथ तूफान का अनुमान है।
20 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला में बिजली चमकने के साथ तूफान की संभावना है।
21 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में तूफान के साथ बिजली चमकने की संभावना है। 22 जून को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान की संभावना है।