शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने पुलिस भर्ती आयु सीमा में एक साल की छूट देने का फैसला लिया है।
इस छूट के साथ अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष की आयु तक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष तक और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष की आयु तक पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए पात्र होंगे।
इसके साथ ही 6,297 प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर के पद भरने को मंजूरी दी है। यह भर्ती एनटीए नियमों के तहत होगी। दो साल का डिप्लोमा करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अगर दो साल डिप्लोमा किए अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे तो एक साल डिग्री और डिप्लोमा करने वालों और आंगनबाड़ी वर्कर को नियुक्ति दी जाएगी। इन्हें पहले ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा।
इसके अलावा डीपीए के पदनाम बदलकर लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन करने का निर्णय लिया है। बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में हुई।