ज्वालामुखी। द हंस फाउंडेशन, MMU-3 ज्वालामुखी द्वारा पंचायत भवन, कमलोटा में एक विशेष ईएनटी (कान, नाक, गला) और स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 252 मरीजों की जांच की गई और 500 से अधिक चिकित्सा परीक्षण किए गए।
सभी मरीजों को ये सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करवाई गईं, साथ ही दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं। महिलाओं और युवतियों ने गायनेकोलॉजी विशेषज्ञ से परामर्श लिया, वहीं कई बुजुर्गों ने ईएनटी विशेषज्ञों से जांच करवाई।
इस शिविर से स्थानीय लोग अत्यधिक लाभान्वित हुए और हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की अपील की।