शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के 12 बजे के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे तक शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
बिलासपुर और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है और शिमला, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों के शेष हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है। बचे जिलों में मौसम साफ रहेगा।बता दें कि कांगड़ा सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर शनिवार सुबह से ही मौसम कुछ खराब बना हुआ है। कांगड़ा में तो बूंदाबांदी भी हुई है।