तरनदीप सिंह/मंडी। हिमाचल में चिट्टे की लत में पड़कर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नशा खरीदने को जब पैसे नहीं मिल रहे हैं तो युवा अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला मे सामने आया है।
चिट्टा खरीदने के लिए जब घर आदि से पैसों का जुगाड़ नहीं हुआ तो दो युवकों ने मंडी शहर में पार्क एक बाइक को ही चुरा लिया। इसे बेचकर नशा खरीदने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले युवक बाइक को बेचते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मामला 23 जनवरी का है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी।
मंडी शहरी पुलिस चौकी के प्रभारी मुख्य आरक्षी मनोज ठाकुर की अगुआई में पुलिस टीम ने सुंदरनगर के मैरामसीत के योगराज (25) और बल्ह के बैहना गांव के भादर (24) रहने वाले दो युवकों कोअरेस्ट किया। पिछले दिनों मंडी शहर से बाइक चोरी की घटनाओं में इनकी संलिप्तता पाई गई।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल डूमराम, आरक्षी कुलदीप व महिला गृह रक्षक सपना ठाकुर शामिल रहे। पुलिस टीम ने बाइक रिकवर कर ली है।