हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर में 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने वरिष्ठ साथियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इसमें शुभम को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। मिस फेयरवेल का खिताब नंदनी के नाम रहा। मिस्टर रोजमेरी परूष और मिस रोजमेरी वंशिका को चुना गया। इसके अलावा मिस्टर पर्सनैलिटी आयुष और मिस पर्सनैलिटी जिया को चुना गया। मिस्टर कॉन्फिडेंट का खिताब सूरज और मिस कॉन्फिडेंट का खिताब हर्षनी को मिला।
विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और भावनात्मक विदाई के साथ हुआ।