सोलन। हिमाचल की सोलन पुलिस ने हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) का रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी किया है। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आयोजन पुलिस लाइन सोलन में 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल (महिला) का पीईटी/पीएसटी 25, 27 और 28 फरवरी, 2025 को होगा। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल पुरुष के लिए 1, 2, 3, 4, 5 और 6 मार्च 2025 को होगा। रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे रहेगा।
अनिवार्य दस्तावेज की बात करें तो एडमिट कार्ड की दो प्रतियां, दो हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हिमाचल बोनाफाइड प्रमाण पत्र (मूल प्रति), 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी में आवेदन किया है तो मूल प्रमाण पत्र. आधार कार्ड/वोटर कार्ड या अन्य कोई वैध पहचान पत्र एवं उसकी प्रतिलिपि एवं अन्य दस्तावेज जरूरी हैं।
अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का कीमती सामान साथ न लाएं। अभिभावकों को ग्राउंड में जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर जिला पुलिस भर्ती समिति को आवश्यक लगे तो डोप टेस्ट करवाया जा सकता है।
यदि कोई व्यक्ति पैसे लेकर या किसी अन्य तरीके से पुलिस भर्ती में चयन का प्रलोभन देता है तो इससी सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूप (01792-223840/01792-223836) पर दें।