मंडी। जिला मंडी की पंडोह पुलिस चौकी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यहां पर एक 20 वर्षीय युवक ने कमरे में घुस कर 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के माता-पिता ने ये शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने गुरुवार को पुलिस में बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को 20 वर्षीय युवक उनकी नाबालिग बेटी के कमरे में जबरन घुस गया और उसके बाद डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कम्प्यूटर का कोर्स कर रही है। कुछ दिन से वह परेशान रह रही थी। घरवालों ने जब उसकी परेशानी का कारण पूछा तो पीड़िता ने घरवालों को आपबीती सुनाई।
उसकी बात सुनकर परजिनों के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64 (1), 351 (1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया।
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।