ऋषि महाजन/जसूर। हिमाचल में लंबे समय से सूखे जैसे हालात चल रहे थे। विंटर सीजन में काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। काफी लंबे समय के बाद कुछ अच्छी बारिश हुई है। वीरवार 20 फरवरी, 2025 अल सुबह खूब मेघ बरसे हैं।
लंबे समय बाद हुई अच्छी बारिश ने कांगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर के लोगों को परेशानी में डाल दिया है। बाजार की नालियों में पानी की सही निकासी न होने से गलियां और रास्ते पानी से भर गए। इससे स्कूल छात्रों सहित अन्य लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं, नालियां बंद होने से पानी साथ लगती दुकानों तक पहुंच गया और दुकानों के बाहर पानी भर गया। बता दें कि जसूर में फोरलेन निर्माण का कार्य चला हुआ है। फ्लाईओवर के लिए पिलर का कार्य किया जा रहा है। पिल्लर नाली में ही डाल दिए हैं। इससे पानी की निकासी बंद हो गई है। लोगों का कहना है कि फोरलेन का कार्य तो होना ही है, लेकिन पानी की निकासी का उचित प्रबंध भी किया जाए, ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
स्थानीय निवासी अश्विनी शर्मा ने कहा कि एनएच ने पिलर बनाने के लिए पानी की निकासी का रास्ता बंद कर दिया है। बारिश के चलते स्कूल वाली गली और अन्य जगह पानी भर गया। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के हल की मांग की है।
रवि नैय्यर ने कहा कि जसूर में फोरलेन का काम चला है। इससे पानी निकासी में दिक्कत हुई है। नाली के बीच में ही सीमेंट के पिल्लर डाल दिए हैं। उन्होंने मांग की है कि पानी की निकासी का हल सही तरीके से हो। नीरज ठाकुर ने कहा कि एनएच ने पानी की निकाली बंद कर दी है। नाली में दीवार दे दी है। रास्तों में पानी भर गया है। इससे स्कूल से बच्चों और अन्य लोगों को समस्या आ रही है।
जसूर पंचायत के वार्ड तीन के सदस्य अंकित वर्मा ने कहा कि पानी निकाली की समस्या को लेकर वार्ड के कुछ लोग उनसे मिले थे। जब से फोरलेन का काम चला है, तब से यह समस्या आ रही है। फोरलेन कार्य के चलते मुख्य नाली का होल बंद कर दिया गया है।
इस समस्या को लेकर कई बार आईआरबी कंपनी के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन किसी ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अब समस्या जटिल हो गई है। अगर इसको लेकर आंदोलन भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।