शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई और गुरुवार तड़के से ही भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। निचले इलाकों में जहां भारी बारिश हुई वहीं पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हुई है।
लाहौल स्पीति जिला के रोहतांग व अटल टनल के पास भी भारी बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति ने लोगों से अनावश्यक रूप से यात्रा न करने की अपील की है।
शिमला के कुफरी, नारकंडा, फागु सहित ऊपरी क्षेत्रों में बीती रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। नारकंडा में करीब 3 इंच तक बर्फ गिर चुकी है जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
HRTC की बसें नारकंडा में ही खड़ी हो गई हैं, क्योंकि सड़कों पर काफी ज्यादा बर्फ जमा हो गई है। शिमला-ठियोग सड़क मार्ग जो बर्फबारी के कारण फागू के समीप अवरुद्ध था जिसे अब यातायात बहाल कर दिया गया है।
वहीं, कुफरी फागू में भी सड़क पर बर्फ जम गई है। इसके अलावा शिमला शहर में भी सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ़ गई है।
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में भी हिमपात हुआ। नौहराधार, हरिपुरधार, जौ का बाग, चाबधार में हल्की बर्फबारी हुई है। कांगड़ा में भी देर रात से ही बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं, लंबे समय से बारिश व बर्फबारी के इंतजार में बैठे किसानों-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।
कुफरी में सड़कों पर काफी मात्रा में बर्फ जम रही है, लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी है। कुफरी में बर्फबारी का पता चलते ही पर्यटक यहां पहुंच गए और बर्फ के बीच अठखेलियां करने लगे।