कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां की एलआईसी (LIC) एजेंट के पर्स से 50 हजार रुपए चुराने के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने पठानकोट निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एलआईसी एजेंट सुशीला नगरोटा बगवां के डाकघर में विभिन्न एलआईसी ग्राहकों से एकत्रित किए गए पैसे जमा करवाने गई थीं। इस दौरान किसी ने उनके पर्स से 50 हजार रुपए चुरा लिए।
उन्हें जल्द ही पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पर्स से 50,000 रुपए चुरा लिए हैं। उन्होंने तुरंत नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन में मामले की सूचना दी।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चोरी के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू दी। मामले में एसआई माधो राम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई प्रदीप, एचसी खुशराज और सीटी राजेश सदस्य थे।
जांच के दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अनुसरण करने और सुराग लगाने के बाद अज्ञात व्यक्ति को पठानकोट से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान पठानकोट के शास्त्री नगर निवासी निखिल बब्बर के रूप में हुई है, जो 33 साल का है और पहले भी इसी तरह के अपराधों में संलिप्त रहा है। वह पंजाब पुलिस द्वारा भी कई मामलों में वांछित है।
डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी निखिल को कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।