धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी है।
बोर्ड द्वारा मार्च, 2025 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, Compartment, Additional subject (including Diploma Holders ), English only एवं Improvement of Performance के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्रों को निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित 02 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन करना होगा।
इस अवधि उपरांत दिनांक 21 दिसंबर 2024 तक विलंब शुल्क सहित संबंधित विद्यालय के माध्यम से केवल ऑनलाइन (Online) आवेदन करवा सकते हैं।
मैट्रिक सभी विषयों की परीक्षा के लिए 950 रुपए फीस जमा करवानी होगी। जमा दो सभी विषयों के लिए 1150 रुपए फीस जमा करनी होगी।
मैट्रिक व 12वीं कंपार्टमेंट और इंग्लिश के लिए 700 रुपए, मैट्रिक व जमा दो एक एडीशनल सब्जेक्ट के लिए 700 रुपए। जमा दो डिप्लोमा होल्डर रीअपियर के लिए 700 रुपए, मैट्रिक इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस एक या एक से ज्यादा विषय, एडिशनल विषय, दो या दो से ज्यादा विषय के लिए 950 रुपए फीस जमा करनी होगी।
12वीं इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस ए क्या एक से अधिक विषय एडिशनल विषय दो या दो से अधिक विषय वार्ड डिप्लोमा होल्डर्स के लिए 1150 रुपए फीस जमा करनी होगी। 21 दिसंबर, 2024 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।