शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC की MRI मशीन पिछले चार दिन से खराब है जिसके चलते मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हैरानी इस बात की है कि MRI रूम के बाहर अस्पताल के पिल्लरों में निजी MRI करवाने वालों के बड़े-बड़े इश्तिहार लगे हैं और अंदर सरकारी MRI मशीन चार दिन ठप पड़ी है।
कई मरीजों को जुलाई, अगस्त के महीने में गुरुवार को MRI करवाने की डेट मिली थी लेकिन दो से तीन महीने इंतजार करने के बाद भी आज भी MRI नहीं हुआ।
MRI नहीं होने से मरीजों को इलाज में देरी के साथ समय की बर्बादी और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि तीन महीने बाद आज MRI करवाने की डेट मिली थी लेकिन मशीन खराब होने के कारण आज भी MRI नहीं हुआ और मशीन ठीक होने पर फोन कॉल करके बुलाने की डॉक्टर ने बात कही है।
अस्पताल के MS डॉ राहुल राव से जब मशीन की खराबी को लेकर जानना चाहा तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही है। हालांकि, IGMC प्रशासन बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करता नहीं थकता लेकिन दूसरी तरफ तस्वीरें कुछ और ही कहती हैं।