ऋषि महाजन/जसूर। सिविल अस्पताल नूरपुर में एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल की गई है, जिसमें एक सतही पैरोटिडेक्टॉमी (कान के आगे बाले हिस्से से लेकर मुंह की नस को बचाते हुए जो चबाने का कार्य करती है) सफलतापूर्वक पूरी की गई है। यह जटिल प्रक्रिया चिनवा गांव के 45 वर्षीय पुरुष मरीज पर की गई।
ईएनटी सर्जन डॉ. आकृति के नेतृत्व में सर्जिकल टीम ने एनेस्थेटिस्ट डॉ. रूहानी महाजन और डॉ. रिशु के सहयोग से ओटी टीम जिसमें आरती, रितु, सागर, सुन्नत और इरा शर्मा की कुशल ऑपरेटिंग टीम ने मरीज की पैरोटिड ग्रंथि के सतही हिस्से से ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला।
डॉ आकृति ने बताया कि उक्त ऑपरेशन आमतौर पर मेडिकल कालेजों में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा किए जाते हैं। सिविल हस्पताल की श्रेणी में यह प्रदेश में पहला मामला माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि निजी हस्पतालों में उक्त जटिल ऑपरेशन में खर्चा 1 से डेढ़ लाख तक आ जाता है।
सिविल अस्पताल नूरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलवर सिंह ने डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि नूरपुर हस्पताल में जर्नल सर्जरी जिसमे हर्निया, पित्ते की पथरी, रसौली के अलावा ऑर्थो सर्जरी जिसमे घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण के अलावा महिलाओं के प्रसव आदि के ऑपरेशन विशेषज्ञों द्वारा सफलता पूर्वक किए जा रहे हैं।
उक्त ऑपरेशन हिमकेयर कार्ड द्वारा पूर्ण रूप से निःशुल्क किए जा रहे हैं। यह सर्जरी क्षेत्र के उन मरीजों को उम्मीद देती है, जिन्हें पहले विशेष देखभाल के लिए टांडा या शिमला का रुख करना पड़ता था। यह स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।