मंडी। ITI पास युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ग्रेड ए मंडी में 29 नवंबर, 2024 को टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार उत्तराखंड की कंपनी साक्षात्कार के लिए आ रही है।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजिनियर रवींद्र सिंह बनयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह साक्षात्कार युवक व युवतियां दोनों के लिए होंगे। कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।
यूवक अभ्यर्थियों के लिए ट्रेड जैसे फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन के पद हैं।
वहीं, युवतियों के लिए ट्रेड जैसे फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीज़ल मैकेनिक, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आर एंड ए सी, वायरमैन, पीपीओ, शीट मैटल, मैकेनिक एग्रीकल्चर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटर/ रिपेयर के पद हैं।
अभ्यर्थी , 2022, 2023 और 2024 में आईटीआई (एन सी वी टी या एस सी वी टी) से पास हुआ होना चाहिए। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 23,626 रुपए (CTC) और इन-हैंड मंथली सैलरी 16,387 प्रतिमाह और apprenticeship के लिए 17936 रुपए प्रतिमाह के लगभग दिया जाएगा। इसके अलावा सुविधाएं जैसे कैंटीन, यूनीफॉर्म/शूज और मेडिकल की सुविधा होगी।
इसकी कार्य अवधि एक वर्ष के लिए होगी। इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ अपने सभी दस्तावेज़ ओरिजिनल और फोटो कॉपी सेट अवश्य लाएं। अधिक जानकारी के लिए इस 9520196044 नंबर पर संपर्क करें।