रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। रुद्रप्रयाग के पास रैंतोली में बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। टेंपो ट्रैवलर में 26 लोग सवार थे।
इनमें से 12 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 14 यात्री गंभीर घायल हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया था जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया है। जबकि, 9 घायलों का उपचार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। रुद्रप्रयाग से थोड़ा पहले ये हादसा हुआ है। यहां वाहन सीधे गहरी खाई में गिरा और अलकनंदा नदी में जाकर समा गया। वाहन जैसे ही नीचे गिरा मौके पर चीख-पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने शोर सुना तो तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया। हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर जा रहा था। ये लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे।
इस वाहन में ड्राइवर सहित 26 लोग सवार थे। हादसे का कारण प्रथमदृष्टया तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। विस्तृत विवरण जुटाया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाइवे से खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों, जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन व जल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए ऐलान किया है कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया, "जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ है। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"