नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में पुलिस हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला सुर्खियों में है। अपने ही उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाने का वीडियो वायरल कर जसवीर सैनी लापता हो गए थे। कालाअंब में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद से ही सिरमौर जिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
इस बीच जसवीर सैनी की पत्नी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मामले की जांच शिमला से करवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था। मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी अपनी टीम के साथ नाहन पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। टेक्निकल और फिजिकल सर्विलांस शुरू कर दी।
जांच में जसवीर सैनी को हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र के गुजरा से ढूंढ निकाला। जब पुलिस उनकी मौजूदगी वाले स्थान पर पहुंची तो वह ट्यूबवेल पर लेटे हुए थे। तबीयत न ठीक होने के चलते जसवीर सैनी को अस्पताल में दाखिल किया गया है।
नाहन में मीडिया से बातचीत में स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने कहा कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था और उसके बाद वह लापता थे। जिला सिरमौर पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही थी।
इसके लिए टीमें गठित की थीं। जसवीर सैनी की पत्नी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मामले की जांच शिमला से करवाने की मांग को लेकर एक पत्र भेजा। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात की और मामले को सीआईडी को सौंपा गया।
जिला सिरमौर पुलिस के साथ सीआईडी की टीम ने भी अपनी जांच शुरू की। कोई भी व्यक्ति ज्यादा देर तक फोन से दूर नहीं रह सकता, इसके मध्यनजर उनकी फोन लोकेशन पर भी नजर रखी गई। साथ ही जानकारों पर भी प्रेशर डाला गया। क्योंकि सीआईडी और जिला पुलिस का मानना था कि ऐसा हो नहीं सकता कि वो व्यक्ति किसी के संपर्क में न हो।
इसी बीच शुक्रवार शाम को डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह को फोन आया और बताया गया कि हेड कांस्टेबल हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र में है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी अदिति सिंह की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। जब टीम गुजरा पहुंची तो हेड कांस्टेबल ट्यूबवेल पर लेटा था।
अदिति सिंह की अगुवाई में टीम उन्हें गुजरा से नाहन लेकर आते हैं। शाम को उनके परिवार वालों को भी सूचना दे दी। शाम को ही हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को मेडिकल के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी तबीयत कुछ ठीक न होने के चलते उन्हें अस्पताल करना पड़ा।
स्टेट सीआईडी (क्राइम) के डीआईजी डीके चौधरी ने कहा कि अभी जसवीर सैनी के बयान नहीं हो पाए हैं। बयान के बाद ही पता चलेगा कि नारायणगढ़ में वह किसके पास गया और किसकी मदद से गया था। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के सहयोग से हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मिल गए हैं और ठीक हैं।