शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) जारी किया है। दोपहर 12 बजे जारी इस पूर्वानुमान की अवधि दोपहर बाद 3 बजे तक है। पूर्वानुमान के अनुसार मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
इसको लेकर येलो अलर्ट जारी है। लोग सावधानी बरतें। घर से बाहर निकलने पर छाता और पानी की बोतल साथ में लेकर निकलें। पानी पीते रहें।
बता दें कि हिमाचल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में पारा 47 डिग्री के पास पहुंच गया है। हिमाचल में 14 जून को हमीरपुर के नेरी का सबसे अधिक तापमान 46.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक हैं।
अभी यह सामान्य से करीब 6 डिग्री ज्यादा है। शिमला में भी पिछले 10 साल के रिकॉर्ड टूट गए हैं। यहां 10 साल के बाद तापमान 31 पार पहुंचा है।
प्रचंड गर्मी से राहत की बात करें तो 8 जून को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।