हिमाचल : जून माह में दो बार कांपी धरती, अब कुल्लू में आया भूकंप
ewn24 news choice of himachal 14 Jun,2024 8:41 am
रिक्टर स्केल पर 3.0 आंकी तीव्रता
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 आंकी गई है। भूकंप अल सुबह करीब 3 बजकर 39 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया है। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
जून माह में दो बार धरती कांप चुकी है। इससे पहले 10 जून को लाहौल स्पीति में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। यह सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर दर्ज किया गया। इसकी गहराई जमीन में 5 किलोमीटर नीचे थी।
अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंक लें।
मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके। अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।