शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में सिरमौर जिले में भीषण लू चली। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और सोलन जिलों में लू का प्रकोप रहा।
भुंतर और खदराला में ओलावृष्टि हुई है। वहीं, भुंतर, पालमपुर, बंजार, सैंज, मनाली, सांगला, कल्पा, सराहन, रिकांगपिओ और कोटखाई आदि में हल्की बारिश रिकॉर्ड की है।
प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा है और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा है। 19 जून को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 19 जून, 2024 की अपडेट के अनुसार 19 और 20 जून को कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है। वहीं, एक दो स्थानों पर लू चलने तथा बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
21 जून से 25 जून तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 21 जून को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है।
22, 23 और 24 जून को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है। 25 जून को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है।