ज्वालामुखी। उपमंडल ज्वालामुखी की सिहोरपाईं पंचायत में पशुओं को चराने गए एक बुजुर्ग महिला पर गीदड़ ने हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग महिला घायल हो गई है।
हालांकि, महिला ने गीदड़ का काफी देर तक जमकर मुकाबला किया। फिलहाल घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सिहोरपाईं पंचायत के उपप्रधान सोनी कुमार की माता 72 वर्षीय चैंचला देवी पशुओं को चराने के लिए जंगल की तरफ गई थीं। इसी बीच गीदड़ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। चैंचला देवी उस समय वहां पर बिलकुल अकेली थीं। गीदड़ ने उन्हे लहूलुहान कर दिया वह मदद के लिए चिल्लाने लगी।
मदद के लिए किसी आता न देख वह खुद ही करीब आधे घंटे तक गीदड़ से भिड़ती रहीं। कुछ ही देर में शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने तुरंत लाठी-डंडों से गीदड़ को मार गिराया और चैंचला देवी की जान बचाई। चैंचला देवी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।