सोलन। जिला सोलन में कालका-शिमला एनएच-5 पर एक सड़क हादसा पेश आया है। कंडाघाट में निर्माणाधीन टनल के समीप एक निजी बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर घायल हुई है वहीं कार में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को निजी बस सोलन से शिमला की तरफ जा रही थी वहीं यूपी नंबर की कार शिमला से सोलन की ओर आ रही थी।
कंडाघाट बाजार से थोड़ा पीछे टनल के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला को गंभीर चोटें आई, वहीं दो लोगों को हल्की चोट आई है।
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल धोलटा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
उधर, लोगों का कहना है कि NHAI ने इस जगह पर ट्रैफिक के बारे में साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिस कारण ये हादसा हुआ है।