रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के राजकीय प्राइमरी स्कूल डाहड के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। बरठीं में आयोजित एक दिवसीय अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (Early Childhood Care And Education) मेले में डाहड स्कूल ने लगभग 150 स्कूलों की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतिस्पर्धा में स्कूल की तरफ से शिवन्या चंदेल, शिवांगी चंदेल, अनिका चंदेल और दिव्यांश कटोच शामिल रहे।
स्कूल की इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने केंद्रीय मुख्य शिक्षक राजेंद्र पाल, अजय कुमार और अंजना कुमारी और समस्त स्टाफ को बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने इस मेले में भाग लेने वाले बच्चों और बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी है।