राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला मेडिकल डिसेबिलिटी बोर्ड की बैठक 7 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।
यह बैठक कमरा नंबर 203, न्यू ओपीडी कॉम्प्लेक्स, क्षेत्रीय अस्पताल, बिलासपुर में होगी, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों (PWD) की चिकित्सीय जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
इस संबंध में गठित जिला मेडिकल डिसेबिलिटी बोर्ड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ डॉ. निशांत आचार्य (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. भूपेंद्र (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. प्रशांत शर्मा (सर्जन), डॉ. कुलदीप कुमार (औषधि विशेषज्ञ), डॉ. निशांत वर्धन (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. नरेश चौहान (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. आयुष शर्मा (मानसिक रोग विशेषज्ञ) और श्रीमती ज्योत्सना गौतम (क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट) भी बोर्ड में शामिल रहेंगे।
मेडिकल बोर्ड में दिव्यांगजन अपनी चिकित्सीय जांच करवाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति का आकलन कर आवश्यक दस्तावेज जारी करेगी। लाभार्थी संबंधित दस्तावेज साथ लाएं, ताकि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।