हमीरपुर। हिमाचल स्थित एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में एक दुखद हादसा हुआ है। यहां फाइनल ईयर का एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
सोमवार सुबह इस घटना का पता जब बाकी छात्रों को लगा तो सभी के होश उड़ गए। ये छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छात्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अभी तक सवाल ही बना हुआ है।
जानकरी के अनुसार, मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में छात्र ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी आयंश शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग से डुअल डिग्री कोर्स कर रहा था। आयंश फाइनल ईयर का छात्र था।
रविवार देर रात हिमगिरी हॉस्टल के कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आयंश ने खुदकुशी कर ली। रात को इस बात की खबर किसी को न हुई। सुबह जब हॉस्टल के छात्रों ने कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें जिंदगी से दुखी होने का जिक्र किया गया है लेकिन छात्र ने लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए।
फोरेसिंक टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं। इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और लिखावट के नमूने को जांचा जाएगा। सुसाइड नोट और अन्य सबूतों की फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।