राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 का आयोजन 17 मार्च से 23 मार्च तक लुहणू मैदान में किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा।
20 मार्च से 23 मार्च तक विभिन्न स्टार एवं लाइव प्लेबैक गायक, पंजाबी, हिंदी, सूफी, हिमाचली, फ्यूजन/लोक बैंड, एक्रोबेटिक कलाकार, नृत्य मंडलियां तथा अन्य मंचीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं संयोजक, सांस्कृतिक समिति, राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 डॉ. निधि पटेल ने बताया कि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु इच्छुक एवं पात्र इवेंट मैनेजरों और पार्टियों से दो-स्तरीय बोली प्रक्रिया के अंतर्गत निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
इच्छुक बोलीदाता अपनी निविदाएं दो अलग-अलग सीलबंद लिफाफों में प्रस्तुत कर सकते हैं। पहला लिफाफा "तकनीकी बोली" होगा, जिसमें निविदाकर्ता की पात्रता संबंधी दस्तावेज सम्मिलित होंगे।
दूसरा लिफाफा "वित्तीय बोली" होगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के अनुसार दरों का विवरण होगा। इन दोनों लिफाफों को एक बड़े लिफाफे में सील बंद कर "राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं हेतु स्टार/लाइव प्लेबैक गायकों के लिए निविदा" अंकित किया जाना आवश्यक है।
निविदाएं उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के नाम से प्रस्तुत की जानी चाहिए। निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है। सभी निविदाएं उसी दिन दोपहर 3 बजे उपायुक्त-एवं-अध्यक्ष के कार्यालय में खोली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि बोली केवल उन्हीं कलाकारों के लिए दी जानी चाहिए, जिन्हें बोलीदाता पिछले तीन वर्ष में किसी राज्य या राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुत कर चुके हों। कलाकार निर्धारित दरों की सीमा में आते हों और बोलीदाता उन्हें आमंत्रित करने में सक्षम हो।
उन्होंने बताया कि निविदाकर्ताओं को बयाना राशि के रूप में 1 लाख रुपये की एफडीआर/डीडी अध्यक्ष, नलवाड़ी मेला समिति, बिलासपुर के पास गिरवी रखनी होगी। सफल निविदाकर्ता की यह राशि निष्पादन सुरक्षा में परिवर्तित कर दी जाएगी, जबकि अन्य बोलीदाताओं को यह राशि निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लौटा दी जाएगी।