शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 24 फरवरी, 2025 की अपडेट के अनुसार 25 फरवरी और 1 मार्च को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
26 फरवरी और 28 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी तथा एक दो स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी का अनुमान है। 28 फरवरी को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। 27 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी तथा एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। दो मार्च को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने का अनुमान है। 25 फरवरी को एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने और 26 फरवरी को गर्जन के साथ बिजली चमकने के साथ भारी बारिश और शीत दिवस की संभावना है।
अपडेट के अनुसार 26 और 27 फरवरी को निचले मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर ठंडा दिन रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में बिलासपुर में घना कोहरा छाया रहा। साथ ही जमीनी पाला भी देखा गया। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।