धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में पिछले कुछ समय में लगातार एक के बाद तीन चोरी की घटनाएं सामने आईं। इन मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पहली चोरी दिनांक 26 सितंबर, 2025 को रात्रि के समय गबली दाड़ी क्षेत्र में हुई, जिसमें चोरों ने एक घर से लगभग 90,000 रुपए मूल्य के आभूषण तथा 5,000 रुपए नकद चोरी किए। इस संबंध में अभियोग संख्या 156/25 पुलिस थाना धर्मशाला में पंजीकृत किया गया।
इसके बाद दूसरी चोरी दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को उपर बडोल क्षेत्र में हुई जहाँ लगभग 3,09,000 रुपए मूल्य के आभूषण चोरी हुए, जिसके संबंध में अभियोग संख्या 165/25 पुलिस थाना धर्मशाला पंजीकृत हुआ।
तीसरी घटना दिनांक 03.11.2025 को ही बडोल क्षेत्र में हुई, जिसमें चोरों ने लगभग 3,50,000 रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए। इस मामले में अभियोग संख्या 172/25 पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज की गई।
इन सभी घटनाओं में चोरों ने अत्यंत चालाकी और योजना के साथ वारदातों को अंजाम देते हुए 7.54 लाख की कुल संपत्ति चुराना पाया गया। जिस पर धर्मशाला पुलिस टीम ने पूर्ण निष्ठा, तकनीकी कौशल और सूझबूझ के साथ इन मामलों की गहराई से जांच करते हुए निम्नलिखित दो लोगों को हिरासत में लिया।
आरोपियों में रोबिन (28) पुत्र हरदेश कुमार, निवासी झियोल, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा और भीमसेन (32) पुत्र बिर बहादुर, निवासी उपरली दाड़ी, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा शामिल हैं।
पूछताछ पर इनके द्वारा चोरी किए गए आभूषणों और नकदी को विभिन्न स्थानों पर बेचना एवं छिपाना पाया गया जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई 7.54 लाख की सम्पूर्ण चोरीशुदा संपत्ति बरामद कर ली है
धर्मशाला पुलिस टीम ने अत्यंत तकनीकी एवं पेशेवर ढंग से इन चोरियों की जांच की है। आम जनता से अपील की जाती है कि वे अपने घरों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि को गंभीरता से लें और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। साथ ही मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें तथा अपने घरों एवं परिसरों में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करें, जिससे अपराध की रोकथाम एवं जांच में महत्वपूर्ण सहायता मिल सके।