घुमारवीं। बिलासपुर जिला के घुमारवीं में मिशन रोजगार के अंतर्गत 20वां रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 20 नवंबर को मिलन पैलेस घुमारवीं में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
मेले का उद्देश्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों और निजी कंपनियों द्वारा भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण निःशुल्क होगा। इस मेले में बीटेक, आईटीआई, एमबीए, 12वीं पास सहित 18 से 40 वर्ष आयु के सभी पुरुष व महिलाएं, जिनके पास कोई भी डिग्री या डिप्लोमा हो, भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेज, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।