धर्मशाला। कांगड़ा जिला में 18 नवंबर और 19 नवंबर को कुछ स्थानों पर बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल मैकलोडगंज के सहायक अभियन्ता अभिषेक कटोच ने ये जानकारी दी है।
18 नवंबर को 11 केवी कालापुल मैकलोड़गंज फीडर में विद्युत लाइनों के रख रखाव हेतु मैकलोड़गंज बाज़ार, जोगीद्वारा, दुसलां, हीरू, टिप्पा मार्ग, फोरसेटगंज, धर्मकोट मार्ग, दलाई लामा मंदिर, होटल हयात, माउटेंनरिंग इनस्टीटयूट, मिट्ठा नाला पुलिस लाईन मैकलोडगंज आदि क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर पांच बजे या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
इसके अलावा 19 नवंबर 2025 को गज तोतारानी 33/11 केवी एचटी फीडर में विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु तोतारानी, बरनेट, सतोबरी, नड्डी, डल झील, धीयाल, चॉदमारी, भत्तला, टैंगलवुड तथा टीसीवी आदि क्षेत्रों में प्रातः 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।