रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की झंडूता पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ दो महीनों में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।
अवैध खनन के मामलों में पुलिस ने 12 चालान किए हैं और लगभग 55 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। इसमें अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों व टिप्परों के चालान किए गए हैं।
पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन करने वाले ट्रक, टैम्पो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। वर्ष 2025 के जनवरी और फरवरी महीने में 12 चालान किए गए हैं और करीब 55 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है।
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि अवैध खनन करने वाले सुबह के समय ही धुंध के आगोश में छिप कर खड्ड में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देते हैं लेकिन पुलिस भी ऐसे लोगों पर नकेल कसने में पीछे नहीं है।