शिमला। भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल में मौसम बिगड़ गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बैजनाथ, गोहर, कटौला, ब्राह्मणी, मेहरे बड़सर, ठियोग, ऊना, कांगड़ा, गुलेर, पालमपुर, नगरोटा सूरियां, जोगिंदर नगर, सुजानपुर टिहरा, धर्मशाला, बिलासपुर, भरमौर, घमरूर, सुंदरनगर, नादौन, मंडी, मनाली, चौपाल आदि में बारिश रिकॉर्ड की गई है। शिलारू, गोंदला, कल्पा, सांगला और केलांग में बर्फबारी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 20 फरवरी की अपडेट के अनुसार आज यानी 20 फरवरी को एक दो स्थानों पर भारी बारिश, शीत दिवस और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
21, 22 और 24 फरवरी, 2025 को लाहौल स्पीति, किन्नौर जिलों और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी का अनुमान है।
25 फरवरी को कुछ स्थानों और 26 फरवरी को अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 23 फरवरी को पूरे हिमाचल में मौसम साफ रह सकता है। 21, 22, 23, 24 और 25 फरवरी को मैदानी/निचले पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।हिमाचल में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।