शिमला। हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 5 अक्टूबर, 2025 को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है।
हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। शिमला, सिरमौर और सोलन में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने के अनुमान को लेकर येलो अलर्ट है।
6 अक्टूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।
किन्नौर और लाहौल स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश/हिमपात की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट है।
अपडेट के अनुसार हिमाचल में 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मौसम बिगड़ सकता है। क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।