ऋषि महाजन/नूरपुर। श्री कृष्णा नाटक क्लब नूरपुर द्वारा रामनवमी के पावन उपलक्ष्य पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। भक्तिमय वातावरण में माता रानी के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।
जम्मू दी कुड़ी के नाम से प्रसिद्ध भजन गायिका वर्षा जमवाल ने अपने मधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति के दौरान भक्तजन भावविभोर होकर झूम उठे और देर रात तक माता रानी का गुणगान होता रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह निक्का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन समिति को इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी और इसे समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला बताया।
क्लब प्रधान राजेश काका और उपप्रधान ओम डडवाल ने मंच संचालन संभालते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा नाटक क्लब हमेशा से धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है और आगे भी ऐसे आयोजनों से लोगों में आध्यात्मिक जागृति और सामाजिक एकता का संदेश देता रहेगा।
भजनों और देवी मां के गुणगान से सजे इस जागरण ने श्रद्धालुओं को अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन माँ दुर्गा की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।