शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्नी डॉ साधना ठाकुर के साथ महाकुंभ के अवसर पर प्रयाग राज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की। जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं।
जयराम बोले, "पुण्य नगरी, तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मोक्षदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला।
तन-मन में असीम ऊर्जा का संचार हुआ है। मां गंगा समस्त देशवासियों का कल्याण कल्याण करें और सभी को सुख, समृद्धि, शांति और आरोग्य प्रदान करें। हर हर गंगे! "