ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय उच्च विद्यालय वाघनी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी द्वारा विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया।
इसमें उन्होंने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रदर्शनी द्वारा जीव मॉडल, ज्योमेट्रिक शेष, इनोवेटिव मॉडल जैसे विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहे।
स्कूल हेडमास्टर अजय गुप्ता व अन्य स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने इस प्रदर्शनी द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास एवं नवाचार की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महान वैज्ञानिक सीवी रमन के जीवन परिचय तथा खोजों पर प्रकाश डाला गया।