ऋषि महाजन/नूरपुर। हाल ही में भारी बरसात के चलते भड़वार से खैरिया मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गया था। इस समस्या से आम लोगों को कठिनाई न उठानी पड़े इसके लिए क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह निक्का ने अपने निजी खर्च से तुरंत सड़क की मरम्मत करवाई।
बुधवार को पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधि व ग्राम वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक कार्यालय पहुंचा और मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए विधायक रणबीर सिंह निक्का का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मार्ग का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क को पक्का करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि भविष्य में सफर करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।