नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला की नगरोटा बगवां पुलिस ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर 5.5 लाख रुपए हड़पने के जुर्म में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पिछले हफ़्ते मंगलवार को थाना नगरोटा बगवां में दिलबाग सिंह नामक व्यक्ति ने एक शिकायत पत्र दिया था। इसमें उसने अपने बेटे अक्षय से विदेश में नौकरी का झांसा देकर 5.5 लाख रुपए ऐंठने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत एक कमलप्रीत नामक महिला के विरुद्ध हुई थी जो मलेरकोटला, पंजाब की रहने वाली है। कमलप्रीत पहले मलेशिया व साइप्रस जैसे देशों में काम कर चुकी है और हाल ही में भारत वापस आई थी।
कमलप्रीत का एक स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से अक्षय से संपर्क हुआ और उसने अक्षय को इटली में नौकरी दिलवाने का दावा किया, जिसके लिए कमलप्रीत ने अक्षय से 5.5 लाख रुपए वसूल करके किसी कंसल्टेंसी के बजाए अपने भाई और पति के अकाउंट में पैसे डलवा लिए।
इस पूरे समय वह अक्षय और उसके परिवार का बेवकूफ बनाती चले गई और मामला यहां तक पहुंच गया कि अक्षय को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह कहकर बुलाया गया कि उसका वीज़ा लग चुका है, वर्क परमिट तैयार है तथा इटली जाने के लिए टिकट करवा दी गई है। उसे केवल दिल्ली आकर विमान पर चढ़ना है ।
जब अक्षय वहां पहुंचा तब कमलप्रीत ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया, तब जाकर अक्षय को आभास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है ।
नगरोटा थाना के प्रभारी नवनीत सैनी ने इस मामले में FIR दर्ज की। मामला दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरू की। मात्र तीन दिन के अंदर टेक्निकल विशेषज्ञता व डिजिटल फ़ुट प्रिंट्स का सहारा लेते हुए कमलप्रीत को अपनी टीम समेत मलेरकोटला के रब्बो गांव से धर दबोचा।
इसमें पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि पुलिस ने धोखाधड़ी से ऐंठे हुए रुपए भी कमलप्रीत से रिकवर कर लिए हैं। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि कमलप्रीत अभी गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस अपने अन्वेषण में अब कमलप्रीत से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है।